Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पांच साल से कांग्रेस की सरकार है और इन्होंने हजारों करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये…छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह

पांच साल से कांग्रेस की सरकार है और इन्होंने हजारों करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये…छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chhattisgarh Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित​ किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि, यहां पांच साल से कांग्रेस की सरकार है और इस सरकार ने हजारों करोड़ रुपये के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार किये। इतनी भ्रष्टाचारी सरकार मैंने अपने पूरे जीवन में नहीं देखी। इन्होंने महादेव के नाम से सट्टे की एप बनाकर घोटाला किया। महादेव के नाम से जुआ खिलाने का काम भूपेश बघेल ने किया।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

अमित शाह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद हर गरीब के 10 लाख तक के स्वास्थ्य का खर्च भाजपा सरकार उठाएगी। माताओं को 500 रुपये में गैस का सिलिंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बना दो, सबको रामलला के दर्शन सरकार कराएगी।

साथ ही कहा, मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 10 साल में प्रदेश को मात्र 77 हजार करोड़ रुपये दिए गए। बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार के दौरान 3 लाख करोड़ रुपये दिए गए।

 

पढ़ें :- प्रियंका गांधी, बोलीं-खाद-बीज की उपलब्धता के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा खुद किसानों के लिए बन चुकी है संकट
Advertisement