नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता को खत्म कर दिया गया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता खत्म होने बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की तरफ से भाजपा ( (BJP) पर हमला बोला जा रहा है। वहीं, इसको लेकर आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता और सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्षों, सीएलपी नेताओं सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
कांग्रेस पार्टी देश भर में यह मुद्दा लेकर जाएगी कि राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता जानबूझकर खत्म की गई है।
इसके तीन प्रमुख कारण हैं
1. राहुल जी ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई
2. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से BJP घबराई हुई है
3. राहुल जी अडानी घोटाले पर बोल रहे हैं pic.twitter.com/DL7ODcnlRL— Congress (@INCIndia) March 24, 2023
पढ़ें :- BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज: राहुल गांधी बोले-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
इस बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता को अयोग्य ठहराए और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। कांग्रेस मुख्यालय में ये बैठक दो घंटे तक चली। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि, हम राहुल गांधी के मुद्दे देशभर में लेकर जाएंगे। हम मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे। साथ ही कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी परेशान है।
जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा, राहुल को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके तीन कारण हैं। उन्होंने कहा कि पहला कारण राहुल जी ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई, दूसरा कारण भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी घबराई हुई है और तीसरा कारण राहुल जी अडानी घोटाले पर बोल रहे हैं।
पढ़ें :- बेलगावी में CWC की बैठक: रणदीप सुरजेवाला बोले-कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी एक नए सत्याग्रह के लिए एकजुट होगी