नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने बताया कि पार्टी नेता सलमान कुर्शीद, पवन खेड़ा, मुकुल वासनिक और गुरदीप सप्पल ने सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग (EC) से मुलाकात की। इस दौरान छह शिकायतों पर बहस की, जिनमें से दो शिकायतें प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी मुस्लिम लीग संबंधी टिप्पणी के लिए थी। दूरदर्शन पर केरल स्टोरी दिखाने को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश
Watch: Press briefing by Congress Party delegation after meeting with the Election Commission of India at Nirvachan Sadan. https://t.co/JhCe21JtjC
— Congress (@INCIndia) April 8, 2024
साझा किए गए दस्तावेज़ों से, कांग्रेस ने शिकायत की है कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर भारत को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दावे को खारिज कर दिया कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग की स्वतंत्रता-पूर्व विचारधारा को थोप रहा है।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election: चुनाव आयोग ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिल्ली में जल्द हो सकता है चुनाव की तारीख का एलान
पीएम मोदी ने अजमेर रैली में कहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र के रूप में झूठ का पुलिंदा जारी किया, जिसने पार्टी को बेनकाब कर दिया है। हर पन्ने पर भारत को तोड़ने की कोशिशों की बू आती है। यह उन विचारों को दर्शाता है जो आजादी से पहले मुस्लिम लीग के थे। कांग्रेस उस दौर के मुस्लिम लीग के विचारों को आज के भारत पर थोपना चाहती है और जो घोषणापत्र बाकी है उसमें कम्युनिस्ट और वामपंथी विचारों का बोलबाला है।
इस बीच, जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह चुनाव आयोग (Election Commission) के लिए सभी दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करके अपनी स्वतंत्रता प्रदर्शित करने का समय है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नेताओं ने चुनाव आयोग (Election Commission) के समक्ष कई मुद्दे उठाए और जिस तरह से प्रधानमंत्री ने पार्टी के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग का दर्जा दिया, उस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
My colleagues @salman7khurshid, @MukulWasnik, @Pawankhera and @gurdeepsappal have just met with the Election Commission and presented and argued 6 complaints, including 2 against the PM himself.
This is the time for the Election Commission to demonstrate its independence by… pic.twitter.com/LqKbOdyvLS
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 8, 2024
पढ़ें :- चुनाव आयोग पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा-BJP वोटर लिस्ट से गरीब और दलितों के कटवा रही नाम
कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) से दूरदर्शन (Doordarshan) पर विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को दिखाए जाने को लेकर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सुदीप्तो सेन निर्देशित यह केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विपक्षी कांग्रेस के विरोध के बावजूद दूरदर्शन (Doordarshan) ने पिछले हफ्ते ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म का प्रसारण किया था। फिल्म केरल की महिलाओं के एक समूह पर केंद्रित है जिन्हें इस्लाम अपनाने और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने के लिए विवश किया गया था।