Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Congress Star Campaigner: पंजाब के स्टार प्रचारकों में दिग्गज नेता मनीष तिवारी का नाम नहीं, जानिए वजह?

Congress Star Campaigner: पंजाब के स्टार प्रचारकों में दिग्गज नेता मनीष तिवारी का नाम नहीं, जानिए वजह?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Congress Star Campaigner: पंजाब विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बाद कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रमुख जी-23 नेताओं को जगह नहीं मिलने पर मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे तब आश्चर्य होता जब मेरा नाम वहां होता। ये आश्चर्य नहीं कि यह वहां नहीं है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

वजह तो सभी जानते हैं। बता दें कि, मनीष तिवारी (Manish Tewari) पंजाब के एकमात्र हिंदू सांसद हैं। वहीं, मनीष तिवारी का स्टार प्रचारकों में नाम नहीं होने पर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस के लिए दुखद है कि उन्होंने एक प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पंजाब के सांसद और पूर्व मंत्री मनीष तिवारी (Manish Tewari) को पंजाब में स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी

इस तरह के संकीर्ण सोच वाले कदम कांग्रेस को चुनाव जीतने में कभी मदद नहीं करेंगे। इस पर तिवारी ने कहा कि ऐसा होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। बता दें कि, कांग्रेस ने पंजाब के लिए स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ के अलावा प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य लोगों के नाम शामिल है। गौरतलब है कि, पंजाब विधानसभा की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है।

 

Advertisement