Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आजाद के इस्तीफे पर बोले फारूक अब्दुल्ला, कहा कि- कांग्रेस में पहले भी ऐसा हो चुका है, इसके बाद पार्टी हुई है मजबूत

आजाद के इस्तीफे पर बोले फारूक अब्दुल्ला, कहा कि- कांग्रेस में पहले भी ऐसा हो चुका है, इसके बाद पार्टी हुई है मजबूत

By संतोष सिंह 
Updated Date

जम्मू-कश्मीर। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Congress leader Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे पर शुक्रवार को नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख (National Conference Chief) फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हो सकता है उनको सम्मान नहीं मिल रहा होगा, पहले उस पर प्यार बरसा था। 32 नेताओं ने पत्र लिखे तो कांग्रेस हैरान रह गई, लेकिन ऐसा पहले भी हुआ है, कांग्रेस (Congress) और मजबूत हुई। देश को मजबूत विपक्ष की जरूरत है।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के समय से कैबिनेट के मेम्बर थे। इस समय भी वे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बहुत करीबी थे।  मुझे बहुत अफसोस है कि ऐसा क्या हो गया कि आजाद को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा।

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखे लेटर में गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad)  ने कांग्रेस से अपने रिश्ते और गांधी परिवार की कई पीढ़ियों के साथ काम करने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने आपके दिवंगत पति राजीव गांधी (Rajiv Gandhi), इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) , संजय गांधी (Sanjay Gandhi) के साथ काम किया था। आधी सदी से ज्यादा का वक्त मैंने कांग्रेस को दिया है, लेकिन अब बेहद भारी मन से मैं कांग्रेस के सभी पदों से तत्काल इस्तीफा देता हूं और पार्टी से भी अपने संबंध समाप्त कर रहा हूं। बता दें कि गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad)  कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से नाराज बताए जाने वाले जी-23 समूह (G-23 Group) के सबसे सीनियर नेता थे।

Advertisement