Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस,डॉ.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि

नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस,डॉ.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नौतनवा नगर पालिका परिषद कार्यालय में आज मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी संदीप सरोज सहित समस्त कर्मचारियों ने संविधान निर्माता को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति का सम्मान किया।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

सामूहिक प्रस्तावना पठन का आयोजन-कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की अगुवाई में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया। इस पहल के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों ने संविधान के मूल सिद्धांतों और देश की एकता-अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

अध्यक्ष का प्रेरक उद्बोधन-नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “संविधान देश का आधार है, जो हमें मौलिक अधिकार और कर्तव्यों का बोध कराता है। राज्य व केंद्र सरकार के अधिकारों का विकेन्द्रीकरण, नीति निर्देशक तत्व और संसद के दायित्व संविधान के प्रमुख स्तंभ हैं।” उन्होंने सभी को संविधान के प्रति निष्ठा रखने और इसके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया.

अधिशासी अधिकारी का योगदान-अधिशासी अधिकारी संदीप सरोज ने भी संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे भारतीय लोकतंत्र की सफलता का आधार बताया। उन्होंने कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर नगर पालिका के सभासद राहुल दुबे, राकेश जायसवाल, लालू जायसवाल, संजय मौर्य, प्रमोद पाठक, अनिल जायसवाल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उनकी विचारधारा के प्रति आभार व्यक्त कर किया गया।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement