लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों लगातार झमाझम बरसात होना जारी है। वैसे देखा जाये तो जुलाई महीने में बरसात के होने के बाद भी जनमानस को भीषण गर्मी व उमस झेलनी ही पड़ती है, लेकिन इस बार मौसम में कुछ बदलाव नजर आ रहा है। आज शनिवार को प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं के चलने का सिलसिला लगातार जारी है। उमस ने लोगों को बहुत परेशान किया है। लखनऊ की बात करें तो कल से बारिश में कमी आई है बादलों की आवाजाही बनी हुई है।
पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
मौसम विभाग कहना है कि प्रदेश में 19 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। साथ ही पूर्वी यूपी में भी बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के अधिकारी अतुल कुमार सिंह के अनुसार झांसी में 18.6 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। कानपुर शहर में 6 मिमी, बरेली में 5.4 मिमी, इटावा में 3 मिमी, आगरा ताज में 3.6 मिमी, बुलंदशहर में 2 मिमी, उरई में 2 मिमी, हमीरपुर में 2 मिमी और अलीगढ़ में 0.2 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। यूपी के राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 35.4℃ अधिकतम और 25.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।