Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Controversy over Dilij Dosanjh Punjab tweet: पंजाबी ट्वीट विवाद को लेकर अबगुरु रंधावा ने लिखा गुप्त नोट

Controversy over Dilij Dosanjh Punjab tweet: पंजाबी ट्वीट विवाद को लेकर अबगुरु रंधावा ने लिखा गुप्त नोट

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई। फेमस फेमस गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने रविवार रात अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रहस्यमयी नोट लिखकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके इस पोस्ट की टाइमिंग ने लोगों को चौंका दिया, क्योंकि यह ‘पंजाब बनाम पंजाब’ विवाद के बीच आया था, जिसे पंजाबी सनसनी दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने एक पोस्ट के जरिए हवा दी थी।

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि दिलजीत ने चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट की घोषणा करते हुए ट्वीट में पंजाब की स्पेलिंग ‘पंजाब’ लिखकर विवाद खड़ा कर दिया था। नेटिज़ेंस ने कहा कि गायक द्वारा लिखी गई पंजाब की स्पेलिंग पाकिस्तान की ओर से इस क्षेत्र के लिए इस्तेमाल की जाती है।

इतना ही नहीं, बल्कि नेटिज़ेंस ने यह भी देखा कि दिलजीत ने अपने सभी अन्य कॉन्सर्ट पोस्ट में तिरंगे का इमोटिकॉन इस्तेमाल किया था, लेकिन उन्होंने अपने ‘पंजाब’ पोस्ट में इसे छोड़ दिया।और जब गायक की इसी के लिए आलोचना की जा रही थी, तो गुरु रंधावा ने अपने एक्स हैंडल पर बिना किसी स्पष्टीकरण के तिरंगे के इमोटिकॉन के साथ “पंजाब” लिख दिया।

लोगों ने इसे रंधावा द्वारा दिलजीत पर कटाक्ष माना, लेकिन हाई रेटेड गबरू गायक ने अचानक यह नोट लिखने के पीछे का कारण नहीं बताया।इस बीच, दिलजीत अब अपने दिल-लुमिनाती इंडिया टूर के अंतिम चरण में हैं, क्योंकि वह 19 दिसंबर को मुंबई में प्रदर्शन करते नजर आएंगे। वह 29 दिसंबर को गुवाहाटी में एक मेगा कॉन्सर्ट के साथ अपने टूर का समापन करेंगे।

पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?
Advertisement