पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तर प्रदेश के नौतनवा में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने एक विवादास्पद मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल की नौतनवा इकाई ने बुधवार को उप जिलाधिकारी नवीन कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
मधुवन नगर स्थित होली क्रॉस मिशनरी स्कूल प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने शौचालय की दीवार पर स्वस्तिक चिह्न बनाया है। बजरंग दल का कहना है कि स्वस्तिक हिन्दू संस्कृति का पवित्र प्रतीक है। इस कारण हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
संगठन का आरोप है कि स्कूल पहले भी हिन्दू धर्म को नीचा दिखाने वाली गतिविधियां करता रहा है। बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी से दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में सत्यम सोनी, किशन मद्धेशिया, अमित वर्मा, रवि अग्रहरि सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। यह मामला वार्ड संख्या 8 में स्थित स्कूल का है।