Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना संकट: यूपी में रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी, बिना मॉस्क पकड़े जाने पर लगेगा एक हजार का जुर्माना

कोरोना संकट: यूपी में रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी, बिना मॉस्क पकड़े जाने पर लगेगा एक हजार का जुर्माना

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बेहद ही दहशत पैदा कर रहा है। इसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

यूपी सरकार ने रविवार को साप्ताहिक बंदी करने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी की जाए। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार दफ़्तर बंद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस दिन सभी जिलों के बाजारों में व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा। इसके साथ ही यूपी सरकार ने कहा कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। बता दें कि, इससे पहले यूपी सरकार ने नाइट कफ् र्यू का ऐलान किया था।

 

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी
Advertisement