Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Corruption in Cricket: आईसीसी को मिली क्रिकेट में भ्रष्टाचार की शिकायत; इस देश के बोर्ड अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप

Corruption in Cricket: आईसीसी को मिली क्रिकेट में भ्रष्टाचार की शिकायत; इस देश के बोर्ड अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप

By Abhimanyu 
Updated Date

Corruption allegations against USA Cricket Board Chairman: यूएसए क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (USA Cricket Board Chairman) वेणु पिसिके (Venu Pisike) और उनकी टीम पर भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप लगे हैं। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि, यूएसए क्रिकेट बोर्ड डायरेक्टर कुलजीत सिंह, अर्जुन सोना और पैट्रिशिया विटटेकर ने लगाए। इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को ई-मेल करके शिकायत की गयी है।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार, आईसीसी को भेजे गए ईमेल में आरोप लगाया गया है कि यूएसए क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष वेणु पिसिके ने अन्य डायरेक्टर्स के लिए वातावरण को मुश्किल बनाने का प्रयास किया और सीईओ नूर मुराद को गलत तरीके से बर्खास्त भी करवाया। इस अलावा ईमेल में असंवैधानिक तरीके से की गई नियुक्तियों का भी जिक्र है। ईमेल कहा गया है कि पिसिके ने गैर-कानूनी तरीके से चुनावी लाभ की लालसा रखते हुए संवैधानिक संशोधन किया और भ्रष्टाचार भी किया है। इसके अलावा, ईमेल में डायरेक्टर और उसके अलावा छोटे पदों पर मौजूद लोगों को नौकरी से निकालने की धमकी देने का भी जिक्र किया गया है।

यूएसए क्रिकेट बोर्ड डायरेक्टर कुलजीत सिंह, अर्जुन सोना और पैट्रिशिया विटटेकर की ओर से आईसीसी को लिखे गए ईमेल में कहा गया है कि ‘हम छोटे पदों पर मौजूद लोगों को घेर कर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। अगर हमने उनकी बात न मानी तो हमारे खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की धमकी दी गई है। साल 2023 से विटटेकर को हटाए के कई प्रयास किए जा चुके हैं। चिट्ठी में सदस्यता प्रबंधन कंपनी के चयन में वेणु पिसिके की ओर अपने दोस्त को फायदा पहुंचने के लिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि चेयरमैन और उनकी टीम पूरे सिस्टम को भ्रष्ट बनाने का प्रयास कर रही है और इसका सीधा उद्देश्य निजी लाभ पाना है।

Advertisement