Bihar Political Crisis : बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल लगातार तेज है और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर पलटी मारने की संभावना नजर आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना सकते हैं। इस अटकलों के बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है।
पढ़ें :- अब तो प्रदेशवासी भी कह रहे हैं कि अस्वस्थ नीतीश कुमार RSS से अधिक हो चुके हैं ख़तरनाक : तेजस्वी यादव
सूत्रों की माने तो तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है। तेजस्वी का यह बयान उनकी पार्टी आरजेडी के विधायकों और नेताओं के साथ बैठक में सामने आया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी कहा है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज दिन में एक बजे सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के 4 विधायकों को भी अपने पाले में करने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय विधायक के दम पर बहुमत के आंकड़े 122 से दो सीटें कम, यानी 120 सीटों पर महागठबंधन पहुंच जाएगा।