Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Couple Honeymoon Viral Video : हनीमून मनाने गए कपल का रोमांटिक वीडियो वायरल, यूजर्स, बोले-यू आर सो लकी…

Couple Honeymoon Viral Video : हनीमून मनाने गए कपल का रोमांटिक वीडियो वायरल, यूजर्स, बोले-यू आर सो लकी…

By संतोष सिंह 
Updated Date

Couple Honeymoon Viral Video : हनीमून मनाने गए एक कपल का रोमांटिक वीडियो (Romantic Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के मनाली (Manali) का बताया जा रहा है। वीडियो में शादी के बाद मनाली (Manali)  में हनीमून (Honeymoon) मनाने पहुंचे पत्नी-पत्नी रोमांटिक दिख रहे हैं। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स हनीमून (Honeymoon) की वायरल वीडियो देख बोल रहे हैं कि काश ऐसा ही पति मेरा होता।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

वायरल वीाडियो में दुख रहे कपल का नाम अंजली और चंदन बताया जा रहा है। इस वीडियो को खुद अंजली साहू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दरअसल शादी बाद अंजली और चंदन हनीमून पर मनाली जाते हैं। वहां पहुंचकर दोनों एक शानदार होटल में रूम बुक करते हैं। हनीमून प्लान के हिसाब से उनके रूम को भी होटल के स्टाफ ने अच्छे से सजाया जाता है। बेड पर सफेद कलर की चादर और उस पर गुलाब के लाल फूल और कुछ पीले रंग के फूलों को यूज कर कमरे को एक शानदार लुक दिया गया है। साथ ही बेड पर फूलों से दिल बनाकर उसके चारों तरफ फूल बिछाए गए हैं। इसके बाद रूम दिखने में काफी रोमांटिक लग रहा था।

वीडियो में बेड पर नई-नवेली दुल्हन लाल कलर का ड्रेस पहनी हुई दिखाई दे रही है। वह अपने पति का इंतजार कर रही है। जब उसका पति आता है तो पत्नी को स्पेशल गिफ्ट देता है। पत्नी उस गिफ्ट को खोलती है तो उसका मुंह खुला के खुला रह जाता है। पति प्यार से अपने पार्टनर को एक आई फोन गिफ्ट करता है। आई फोन देखते ही पत्नी काफी खुश हो जाती है और अपने हस्बैंड को थैंक्स बोलती है।

वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अंजली साहू लिखती हैं- Thankuu so much hubby। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही वायरल हो जाता है। वीडियो पर अबतक मिलियंस में व्यूज और लाखों लाइक्स आ चुके हैं। कुछ युजर्स तो कमेंट्स कर कपल की खूब तारीफ करते हैं, तो वहीं कुछ मौज लेते भी। जैसे swati564gupta00 लिखती हैं ‘यू आर सो लकी’, तो वहीं chandra_ 9936088 ने लिखा 150 रुपए देगा…, ऐसे कई फनी कमेंट्स इसमें और शामिल है।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
Advertisement