नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक अंतरिम आदेश में ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर टिप्पणी करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा कि ‘यह खुशी का दिन है। कहा कि ‘मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद परिसर में हर जगह आपको ‘सत्यमेव जयते’ दिखेगा। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी।
पढ़ें :- अब यादों में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, यमुना में विसर्जित हुईं अस्थियां
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने लिखा, “सत्यमेव जयते माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी की सजा पर रोक का फैसला करके लोकतंत्र की आवाज़ को मजबूत किया है। INDIA की आवाज़ अब फिर संसद में गूंजेगी। जनता के अधिकारों की आवाज़ को मजबूत करने के लिए माननीय न्यायालय का आभार।
सत्यमेव जयते
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने @RahulGandhi जी की सजा पर रोक का फैसला करके लोकतंत्र की आवाज़ को मजबूत किया है।
INDIA की आवाज़ अब फिर संसद में गूंजेगी…जनता के अधिकारों की आवाज़ को मजबूत करने के लिए माननीय न्यायालय का आभार।
पढ़ें :- डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार ने उनका अपमान किया : राहुल गांधी
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2023
दूसरी ओर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से फौरी राहत मिलने पर कहा कि यह सच्चाई और न्याय की जीत है। गहलोत ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला स्वागतयोग्य है। यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है।
श्री राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है। यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 4, 2023
पढ़ें :- Manmohan Singh Last Rites: निगम बोध घाट के लिए रवाना हुआ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में पूर्व पीएम के परिवार के साथ राहुल गांधी भी शामिल
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी की सज़ा पर रोक न केवल न्याय की जीत है, बल्कि देश के अरबों न्यायप्रिय सच्चे लोगों की जीत भी है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की आवाज, जन-जन के चहेते और कांग्रेस के सम्मानित नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से सजा में राहत मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं। न्यायालय के इस फैसले से न्यायपालिका के प्रति देश की जनता का सम्मान और भरोसा दोनों बढ़ेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि अंतिम फैसला भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पक्ष में आएगा और देश में लोकतंत्र मजबूत होगा। सत्यमेव जयते।
देश में लोकतंत्र की आवाज, जन-जन के चहेते और कांग्रेस के सम्मानित नेता श्री राहुल गांधी को माननीय उच्चतम न्यायालय से सजा में राहत मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
माननीय न्यायालय के इस फैसले से न्यायपालिका के प्रति देश की जनता का सम्मान और भरोसा दोनों बढ़ेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 4, 2023
एक बार फिर आम लोगों का सुप्रीम कोर्ट में, लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में विश्वास बहाल कर दिया : रणदीप सुरजेवाला
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर आम लोगों का सुप्रीम कोर्ट में, लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में विश्वास बहाल कर दिया है।
राहुल गांधी झुकेंगे नहीं: जयराम रमेश
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य और न्याय की पुष्टि करने वाला है। राहुल गांधी ने हार मानने, झुकने या दबने से इनकार करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास जताया है।