Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सीआईएसएफ में पहली महिला डीजी बनकर रचा इतिहास, पढ़ें आखिर कौन हैं IPS नीना सिंह

सीआईएसएफ में पहली महिला डीजी बनकर रचा इतिहास, पढ़ें आखिर कौन हैं IPS नीना सिंह

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

राजस्थान कैडर की आईपीएस ऑफिसर नीना सिंह (IPS officer Neena Singh) ने सीआईएसएफ (CISF) की पहली महिला डीजी बन कर इतिहास रच डाला है। नीना राजस्थान पुलिस में डीजी के पद पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। साल 1969 में गठित सीआईएसएफ (CISF) की कमान पुरुष अधिकारी ही संभाल रहे थे। सीआईएसएफ (CISF)  में 54 साल में पहली बार महिला अधिकारी को कमान सौंपी गई है।

पढ़ें :- दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कस्टडी से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी, देखते रह गए जवान

डीजी से पहले नीना सिंह सीआईएसएफ (CISF)  की एडिशनल डायरेक्टर (ADG) के पद पर तैनात थीं। नीना सिंह की छवि तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के रुप में है। उन्हें साल 2005 में पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

नीना सिंह बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं। नीना ने अमेरिका के हावर्ड यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त की है। नीना सिंह (IPS officer Neena Singh) ने पटना के कॉलेज से पढ़ाई की। इसके बाद जेएनयू में फिर इसके आगे की शिक्षा हावर्ड यूनिवर्सिटी में की। वहीं उनके पति रोहित कुमार सिंह राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

नीना सिंह ने 2013 में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात थी। इस दौरान उन्होंने कई हाई प्रोफाइल मामलों में काम किया। इतना ही नहीं नीना सिंह को 2020 में अति उत्कृष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया था।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर फर्जी सीआईएसएफ व्यक्ति को हिरासत में लिया गया
Advertisement