सोशल मीडिया में एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है। यह शादी का कार्ड कम और आईपीएल का टिकट ज्यादा नजर आ रहा है। यह शादी का कार्ड तमिलनाडु के एक कपल का जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कलर का इस्तेमाल किया गया है।
पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
इस शादी कार्ड में चेन्नई सुपर किंग्स के लोगो पर दुल्हा और दुल्हन का नाम लिखा हुआ है। इस शादी के कार्ड को आईपीएल टिकट की तरह छपवाया गया है। इतना ही नहीं शादी में आने वाले मेहमानो को क्रिकेट के अंदाज में ही निमंत्रण दिया गया है।
फोटो के साथ दिए गए टेक्स्ट में कपल, गिफटलीन पर्सी औऱ मार्टिन रॉबर्ट को शुभकामनाएं दी गई है। और उनके मिलन की तुलना एक शानदार साझेदारी से की गई है।