Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. क्रिकेट लवर ने IPL टिकट की तरह छपवाया अपना शादी का कार्ड, एकदम अलग अंंदाज में दिया लोगों को निमंत्रण

क्रिकेट लवर ने IPL टिकट की तरह छपवाया अपना शादी का कार्ड, एकदम अलग अंंदाज में दिया लोगों को निमंत्रण

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है। यह शादी का कार्ड कम और आईपीएल का टिकट ज्यादा नजर आ रहा है। यह शादी का कार्ड तमिलनाडु के एक कपल का जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कलर का इस्तेमाल किया गया है।

पढ़ें :- रैपिड-ट्रेन में रोमांस करने वाले छात्र-छात्रा की हुई सगाई , शादी का मुहूर्त शुरू होते ही वैवाहिक बंधन में बंध जाएगा जोड़ा
पढ़ें :- Video Viral : बस में अश्लील हरकत करते हुए मिले लंदन के धाकड़, यूजर्स बोले- कोई ऐसी जगह बची नहीं जहां...

इस शादी कार्ड में चेन्नई सुपर किंग्स के लोगो पर दुल्हा और दुल्हन का नाम लिखा हुआ है। इस शादी के कार्ड को आईपीएल टिकट की तरह छपवाया गया है। इतना ही नहीं शादी में आने वाले मेहमानो को क्रिकेट के अंदाज में ही निमंत्रण दिया गया है।

फोटो के साथ दिए गए टेक्स्ट में कपल, गिफटलीन पर्सी औऱ मार्टिन रॉबर्ट को शुभकामनाएं दी गई है। और उनके मिलन की तुलना एक शानदार साझेदारी से की गई है।

Advertisement