Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा में बाइक दुर्घटना से खुली करेंसी तस्करी की पोल, 16 लाख नेपाली रुपये बरामद

नौतनवा में बाइक दुर्घटना से खुली करेंसी तस्करी की पोल, 16 लाख नेपाली रुपये बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::सीमा क्षेत्र में तस्करी पर नजर रखने वाली पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक मामूली बाइक दुर्घटना ने 16 लाख रुपये नेपाली करेंसी की तस्करी का राजफाश कर दिया। घटना नौतनवा कस्बे के तहसील रोड स्थित नहर चौराहे की है, जहां दोपहर के समय दो बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बाइक सहित थाने लाया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 16 लाख नेपाली रुपये बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्याम नाथ गुप्ता और ईश्वर नाथ गुप्ता, निवासी हरदी डाली थाना सोनौली के रूप में हुई है।

नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नेपाली करेंसी की यह बड़ी मात्रा अवैध तरीके से लाई जा रही थी। पुलिस ने दोनों बाइक को भी कब्जे में लेते हुए कस्टम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

सीमा क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियाँ पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन दुर्घटना के बहाने इस बार तस्करी का भंडाफोड़ होना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

जांच में यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि ये रुपये कहां से लाए गए और किस उद्देश्य से नौतनवा लाए जा रहे थे।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
Advertisement