Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली बार्डर पर कस्टम विभाग ने दबोचा 2.5 टन लाल चंदन

सोनौली बार्डर पर कस्टम विभाग ने दबोचा 2.5 टन लाल चंदन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज:: फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर बेशकीमती लाल चंदन की तस्करी के खेल का इंडो नेपाल बार्डर पर भंडाफोड़ हो गया। कस्टम की निगाहो से पुष्पाभाऊ और उनका ट्रक बच न सका और 2.5 टन लाल चंदन के साथ तस्करो को कस्टम विभाग ने दबोच लिया। जनपद की सोनौली सीमा पर कस्टम विभाग की टीम ने एक ट्रक की कैविटी में छुपाकर तस्करी के जरिए नेपाल भेजी जा रही 2.5 टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है। बरामद लकड़ी की कीमत लगभग ढाई करोड रुपए बताई जा रही है। वहीं कस्टम विभाग की टीम पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर इस पूरे रैकेट के बारे में जानकारी जुटा रही है। सोनौली लैंड कस्टम के डिप्टी कमिश्नर वैभव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग लाल चंदन की तस्करी में जुटे हुए हैं और इसे सोनौली बॉर्डर के रास्ते नेपाल भेजने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर गोरखपुर सोनौली हाईवे पर टीमों की तैनाती की गई थी। इसी दौरान लैंड कस्टम सोनौली पर नेपाल की तरफ जा रहे एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया और गहनता से जांच के दौरान पता चला कि ट्रक के ऊपर सीलिंग में एक कैविटी बनाकर लाल चंदन को रखा गया है। जांच करने पर छिपाकर रखी गई लगभग डेढ़ टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद हुई। इसी बीच सूचना मिली कि जिस गोदाम से ट्रक पर माल लोड किया गया था वहां भी चंदन की लकड़ी मौजूद है। सर्च वारंट के साथ जब गोदाम पर छापेमारी की गई तो वहाँ पर भी लगभग एक टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद हुई। इस पूरी घटना के संबंध में पूछताछ और जांच की जा रही है।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
Advertisement