Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Dal Wali Sabji Recipe: घर पर बनाएं दाल वाली स्वादिष्ट सब्जी, रोटी और चावल से उठाएं लुत्फ

Dal Wali Sabji Recipe: घर पर बनाएं दाल वाली स्वादिष्ट सब्जी, रोटी और चावल से उठाएं लुत्फ

By Abhimanyu 
Updated Date

Dal Wali Sabji Recipe: अगर एक तरह की सब्जी खाकर बोर हो गए हैं और कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे हैं, जिसके जरिये आपको दाल और सब्जी अलग-अलग बनाने की जरूरत न पड़े तो हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं, जिससे आप दाल और सब्जी का मजा एक साथ ले सकते हैं। जो खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ भी है। आइये जानते हैं ये रेसिपी…

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

जरूरी सामग्री

मूंग दाल, जीरा, हींग, हरी मिर्च, तेजपत्ता, प्याज, आलू, टमाटर, हरी धनिया।

बनाने का तरीका

-दाल वाली स्वादिष्ट सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को कुकर में पानी और नमक डालकर 1 से 2 सीटी आने तक उबाल लें।
– रात भर भिगोई मूंग के लिए तो दो सीटी काफी होगी। थोड़ी देर पहले भिगोई गयी है, तो तीन से चार सीटी लगवाएं।
– इसके बाद चूल्हे पर कड़ाही चढ़ाएं और उसमें तेल डालें। इसमें जीरा, हींग, हरी मिर्च लंबी कटी और तेजपत्ता डालें। कुछ देर भूनें।
– इसके बाद प्याज डालकर हल्का भूनें।
– प्याज के साथ ही कटे आलू भी डाल दें।
– फिर इसमें टमाटर और सारे मसाले डाल दें।
– आलू और टमाटर के सॉफ्ट होने तक पकाएं।
– इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डालें।
– फिर डाल दें उबली हुई मूंग दाल।
– ऊपर से बारीक कटी हरी धनिया।
– तैयार है मूंग दाल सब्जी सर्व करने के लिए।

पढ़ें :- अक्सर डिब्बे में रखे रखे बेसन और अन्य खाने पीने वाली चीजों में लग जाते हैं कीड़े को फॉलो करें ये हैक
Advertisement