श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रीनगर के डचिगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान जुनैद अहमद भट (Junaid Ahmed Bhat) के रूप में हुई है। जुनैद लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का ए-कैटेगरी का आतंकी था। वो गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।
पढ़ें :- Breaking : बेंगलुरु आतंकी मामले में वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सलमान गिरफ्तार, रवांडा ने किया प्रत्यर्पित
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने बताया कि डचिगाम के ऊपरी इलाकों में अभी ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। बताया जा रहा है कि ये उस मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देखा।
आतंकियों की मौजूदगी का मिला था इनपुट
दरअसल, सुरक्षाबलों (Security Forces) को डचिगाम के जंगल में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। इस पर सुरक्षाबलों (Security Forces) की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हुई। इसमें अभी तक एक आतंकी मारा गया है।