Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Dahi Pyaz Tadka: सब्जी और दाल खाने का नहीं कर रहा मन, तो ट्राई करें दही प्याज तड़का, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

Dahi Pyaz Tadka: सब्जी और दाल खाने का नहीं कर रहा मन, तो ट्राई करें दही प्याज तड़का, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कभी कभी कोई सब्जी या दाल खाने का मन नहीं करता है तो आज हम आपके दही प्याज तड़का की बेहतरीन रेसिपी बताने जा रहे है जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। खाने में यह बहुत टेस्टी लगती है। इसे आप रोटी या चावल के साथ भी सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Coock Tips : चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट choice

दही प्याज तड़का बनाने के लिए सामग्री:

– दही – 1 कप (फेंटा हुआ)
– प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
– हरी मिर्च – 1-2 (कटी हुई)
– जीरा – 1/2 चम्मच
– सरसों का तेल – 1 चम्मच (या किसी भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं)
– लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
– भुना हुआ जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
– काला नमक – स्वाद अनुसार
– नमक – स्वाद अनुसार
– हरा धनिया – 1 चम्मच (कटा हुआ)
– हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच (वैकल्पिक)

दही प्याज तड़का बनाने का तरीका

1. दही तैयार करें: सबसे पहले दही को अच्छे से फेंट लें ताकि वह स्मूद और क्रीमी हो जाए। दही में स्वाद अनुसार नमक और काला नमक मिला लें।

पढ़ें :- Instant Gajar Halwa Recipe: न घिसने का झंझट, न टाइम लगने की टेंशन…गाजर के हलवे को बनाने का वायरल तरीका

2. प्याज और हरी मिर्च तैयार करें: प्याज को बारीक काट लें और हरी मिर्च को भी छोटे टुकड़ों में काट लें।

3. तड़का तैयार करें:
– एक कढ़ाई में सरसों का तेल गरम करें।
– जब तेल गरम हो जाए, उसमें जीरा डालें और उसे चटकने दें।
– फिर उसमें कटी हुई हरी मिर्च डालें और हल्का सा भूनें।
– अब उसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालें और उसे सुनहरा होने तक भूनें। (आप चाहें तो हल्का सा हल्दी पाउडर भी डाल सकते हैं, जो प्याज को एक सुंदर रंग देगा।)
– प्याज को तब तक भूनें जब तक वह नरम और हल्का ब्राउन न हो जाए।

4. दही में तड़का मिलाएं:
– तड़के को दही में डालें और अच्छे से मिला लें।
– अब इसमें भुना हुआ जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालें और फिर से अच्छे से मिक्स करें।

5. परोसें: तैयार दही प्याज तड़का को ठंडा या हल्का गुनगुना करके परोसें। यह रोटी, पराठा या चावल के साथ बेहतरीन लगता है। यह रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट और ताजगी से भरी होती है, और इसे आप किसी भी भोजन के साथ सर्व कर सकते हैं।

पढ़ें :- मखाना है सेहत का खजाना,मैग्नेशियम, कैल्शियम, कार्ब्स , प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं प्रोटीन और होता है ग्लूटेन फ्री
Advertisement