Dalchini ke totke : जीवन को सफल बनाने के लिए की गई कोशिशों में सफलता पाने के लिए कठिन मेहनत करनी चाहिए। इसके बाद भी सफलता नहीं मिलती है तो कुछ ज्योतिषीय उपाय भी करना आवश्यक हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में आसान उपायों में टोटके के बारे में बताया गया है। मान्यता है कि इन टोटकों करने के बाद मनोकामना पूर्ण हो जाती है। आइये जानते है कुछ ऐस आसान उपायों के बारे जिनसे सफलता का साथ् बना रहे।
पढ़ें :- Diwali 2023 : दिवाली की रात इस पक्षी का दिखना होता है शुभ, माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश करतीं है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दालचीनी का टोटका केवल किसी महीने की पहली तारीख को ही करना चाहिए। तभी यह अधिक फलदायी होता है।
मनोकामना जल्द पूरी होगी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दालचीनी के चूर्ण को लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज घूमाकर धन वृद्धि के लिए कामना करें और फिर उसे अपने पर्स, तिजोरी में वहां छिड़क लें। और बची हुई दालचीनी के चूर्ण को घर के मंदिर में ही रख दें। हर दूसरे-तीसरे दिन इस क्रिया करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी।
कारोबार में तरक्की के लिए दालचीनी का टोटका बहुत उपयोगी माना जाता है। दालचीनी पाउडर हाथ में लेकर घर, बिजनेस या दुकान के मुख्य द्वार पर अंदर की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं। अब इस पाउडर को अंदर की ओर फूंक करे उड़ा दें। इस उपाय से जल्द सफलता मिलेगी।