Thai Actor Dance On Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों की लोकप्रियता अब सीमाओं को पार कर चुकी है और इसका ताजा उदाहरण थाईलैंड से सामने आया है. थाई अभिनेता निपत चारोएनफोल (Nipat Charoenphol) ने पवन सिंह के फेमस भोजपुरी सॉन्ग ‘छलकता हमरो जवनिया’ पर शॉपिंग मॉल में जबरदस्त डांस करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @pat_trick पर शेयर किया है.
पढ़ें :- डॉन की बेटी ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, बोली-मेरा रेप हुआ, मेरी हत्या करने की कोशिश हुई...
इस वीडियो में निपत न केवल गजब का डांस कर रहे हैं, बल्कि गाने के बोलों की लिप-सिंकिंग भी कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने गाने को अच्छी तरह से समझा और उसके बाद इस पर गजब की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और अब तक इसे 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों ने इस पर विभिन्न टिप्पणियां की हैं, जैसे विदेशी सॉस में देसी तड़का और सर्टिफाइड भोजपुरिया बॉय. एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, बिहार में आपका स्वागत है.
इंस्टाग्राम पर निपत ने इस वीडियो को अपनी प्रोफाइल @pat_trick से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जीवन कठिन है डीयर, लेकिन तुम भी तो उतने ही सख्त हो.’ खबर लिखे जाने तक यह वीडियो 2 लाख से ज्यादा लाइक्स बटोर चुका है. जानकारी के लिए बता दें कि, निपत चारोएनफोल थाईलैंड में एक पॉपुलर मॉडल और टीवी एक्टर हैं. उनका यह वीडियो दर्शाता है कि भोजपुरी गानों की पहुंच अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है.