सोशल मीडिया पर कब ना जाने क्या वायरल हो जाए किसी को नहीं पता चलता. वहीं हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें डांसर्स के नाम तो नहीं मालूम लेकिन उनकी हरकतें देख लोगों का पारा जरूर हाई हो रखा है. पहले की लोग अपने डांस में एक लिमिट रखते थे, लेकिन इन दिनों कुछ लड़के-लड़कियां ऐसा डांस करते है कि लोगों का पारा हाई हो जाता है.
पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'
इस वीडियो में एक डांसर लड़का और लड़की पहले तो डांस करते हैं फिर वो डांस करते-करते एक-दूसरे के कपड़े ही उतार देते है. जिसके बाद उन लोगों ने स्टेज पर लेटकर सारी हदें ही पार कर दी. उन्हें देखकर वहां बैठे लोगों की आंखें भी झुक गई.
उन दोनों डांसर्स ने भरे स्टेज पर ही ऐसी बेहूदा हरकत कर दी कि लोगों का गुस्सा ही नहीं रूक रहा है. इस वीडियो को लोग अश्लील बता रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. इस वीडियो के गाने की बात करें तो गाने का नाम मरजानी मौका लाड लडावन का है.