Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पत्रकार के घर को अपराधियों ने लगाई आग, परिवार को जिंदा जलाने की साज़िश नाकाम

पत्रकार के घर को अपराधियों ने लगाई आग, परिवार को जिंदा जलाने की साज़िश नाकाम

By संतोष सिंह 
Updated Date

दरभंगा। बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में अपराधियों ने एक स्थानीय पत्रकार (Journalist) के घर जलाकर पूरे परिवार खत्म करने की कोशिश की , मगर परिवारवालों सतर्कता से अपराधियों के मंसूबे नाकाम हो गये। यह घटना मिश्रटोला मुहल्ले की है। जहां अपराधियों ने देर रात एक बजे के लगभग एक दैनिक अखबार के पत्रकार राजेश कुमार नीरज के घर के दरवाजे पर पेट्रोल (Petrol) छिड़क कर उसे आग लगा दी। लेकिन यह संयोग ही था कि जब अपराधियों ने आग लगाई तो पत्रकार की बुजुर्ग मां की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने तत्काल शोर मचा कर घरवालों को जगाया और आनन-फानन में पानी डाल कर आग को बुझाया। परिवार ने अपराधियों के द्वारा पूरे परिवार को जिंदा जला कर मार डालने का शक जताया है।

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी

पत्रकार की मां मुन्नी मिश्रा ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद घर के सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे। वह खाना खा रही थीं। तभी घर के दरवाजे में अचानक आग लगा देख कर। वह हैरान हो गईं। इसके बाद उन्होंने तुरंत हो-हल्ला मचाया ओर तत्काल पानी डाल कर किसी तरह आग को बुझाया। उन्होंने कहा कि यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो आग की लपटों से पास में खड़े दो मोटरसाइकिल जल जाते। इन मोटरसाइकिलों के बगल में कई भरे हुए गैस सिलेंडर थे, जिनमें यदि आग लग जाती तो बड़ी भारी तबाही मचती।

क्राइम रिपोर्टर राकेश कुमार नीरज ने कहा कि अपराधियों की साजिश उनके पूरे परिवार को जिंदा जला कर मार डालने की थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। कुछ वर्ष पहले एक अन्य मामले में जांच कर रही पुलिस को जब पता चला था कि पत्रकार की जान को खतरा है, तो उन्हें एहतियातन सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाया गया था।

Advertisement