Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां, मोदी-योगी का झूठा नारा…महराजगंज की वीडियो शेयर कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां, मोदी-योगी का झूठा नारा…महराजगंज की वीडियो शेयर कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 50 से कम छात्रों वाले स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है। यूपी सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा है। विपक्षी दल के नेता सरकार के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। अब अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने महाराजगंज का एक वीडियो शेयर कर सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें स्कूल में ताला लगा हुआ है। इसको देखकर बच्चे रो रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा, पढ़े बेटियां, बढ़े बेटिया, मोदी-योगी का झूठा नारा है। गांव गांव के स्कूलों में लग गया अब ताला है। स्कूलों के ताले से पूछती ये बेटियां है, कहा जाऊं और कहा पढ़ू , योगी तो बना रहा, हमे अनपढ़ बेटियां है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

दरअसल, महराजगंज में कम नामांकन वाले परिषदीय स्कूलों का विलय किया जा रहा है। सोमवार को परतावल ब्लॉक के भलुई के परिषदीय स्कूल को करनौली में मर्ज किया गया। इसकी जानकारी जब विद्यार्थियों को हुई तो वह रोने लगे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विपक्षी दल के नेताओं ने भी इस वी​डियो को शेयर कर सरकार से सवाल पूछा है।

Advertisement