DC vs LSG Match Playing XI: आईपीएल 2024 का 64वां आज मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में खेला जाएगा। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी और यह मैच दोनों के लिए करो या मरो का होने वाला है। ऐसे में मैच से पहले संभावित प्लेइंग और पिच रिपोर्ट पर एक नजर डाल लेते हैं।
पढ़ें :- अंडर-19 एशिया कप में भारत की लगातार तीसरी जीत, मलेशिया को 315 रनों से रौंदा
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच लखनऊ सुपरजाएंट्स ने जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को एक मैच में जीत हासिल हुई, जो इस सीजन लखनऊ में मिली थी। हालांकि, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। जहां इस सीजन रनों की बारिश हुई।
क्रिजबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपरजाएंट्स मैच में एक और रन-उत्सव देखने को मिल सकता है। आईपीएल 2024 में अरुण जेटली स्टेडियम में पहली पारी का औसत 242 रहा है। क्वालिफीकेशन की दौड़ में शामिल दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। फिर चाहे ओस गिरे या न गिरे।
संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: रसिक सलाम]
पढ़ें :- KKR की एक और बड़ी बोली, बेबी मलिंगा 'मथीशा पथिराना' को खरीदा
लखनऊ सुपरजाएंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान/अर्शिन कुलकर्णी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अर्शिन कुलकर्णी /के गौतम]