Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. दिल्ली और राजस्थान के बीच अब तक खेले गए 28 मैच; जानें किसका पलड़ा भारी और आज कैसी होगी प्लेइंग-XI

दिल्ली और राजस्थान के बीच अब तक खेले गए 28 मैच; जानें किसका पलड़ा भारी और आज कैसी होगी प्लेइंग-XI

By Abhimanyu 
Updated Date

DC vs RR Head to Head: आईपीएल 2024 का 56वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार कर आयीं और प्लेऑफ के नजरिए से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। ऐसे में दोनों टीमों की भिड़ंत से पहले दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक खेले गए मैचों के हेड टूट हेड रिकॉर्ड और आज आज होने वाले मैच के संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने पुरानी टीम के लिए कहीं बड़ी बातें...

आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से राजस्थान रॉयल्स ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 13 मैच दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में रहे हैं। हेड टू हेड रिकॉर्ड से साफ पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। वहीं, इस सीजन जयपुर में खेला गया दोनों टीमों के बीच मैच काफी क्लोज रहा था, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स पिछले मैच में मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन जिस तरह का फॉर्म रहा है उसे देखते हुए दिल्ली के लिए जीत आसान नहीं होने वाली है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित XI

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI: डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश यादव [इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम]

राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा [इम्पैक्ट प्लेयर: युजवेंद्र चहल]

पढ़ें :- ऋषभ पंत के LSG में जाने पर छलका DC के मालिक का दर्द; कहा- तुम्हें जाते हुए देखकर...
Advertisement