Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Road Accident Video: सड़क किनारे खड़ी मैजिक में डीसीएम ने मारी जबरदस्त टक्कर, अचानक बीच में आया बाइक सवार गंभीर घायल

Road Accident Video: सड़क किनारे खड़ी मैजिक में डीसीएम ने मारी जबरदस्त टक्कर, अचानक बीच में आया बाइक सवार गंभीर घायल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क के किनारे खड़ी मैजिक को पीछे से आ रही डीसीएम ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक एक साइड से दूसरी तरफ आकर गिरी।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

इस दौरान बीच में आई बाइक सवार भी मैजिक से टकरा गया। जिससे वह बाइक से उछलकर सड़क पर आकर गिर गया और गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसेके बाद ड्राइवर डीसीएम लेकर फरार हो गया।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd ODI: कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी

हादसे से आस पास के लोग मदद के लिए आगे आये और घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस ने बैरीकेडिंग करके डीसीएम समेत उसके ड्राइवर को पकड़ लिया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह हादसा कैद हो गया। जिसकी फुटेज सोशल मीडिा में वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांव पतरासाकुंलरुर के रहने वाले सुनील ने बताया कि वह मैजिक चालक है। शनिवार की सुबह मैजिक लेकर बीसलपुर पीलीभीत जा रहा था। चार सवारियां भी बैठी थीं। रास्ते में ज्योरहा कल्यानपुर के पास एक दुकान के पास मैजिक वाहन को रोक दिया।

तभी पीछे से आई डीसीएम ने उसकी खड़ी गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि खड़ी मैजिक सड़क की विपरीत दिशा में चली गई। हादसे के दौरान पीलीभीत की ओर से आ रहा बाइक सवार मैजिक से टकराकर गंभीर रुप से घायल हो गया।

आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में मैजिक और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने डीसीएम को रोकने की कोशिश की।

मगर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीमों ने हादसे की सूचना जिरौनिया पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई ने बताया कि मैजिक चालक की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच तल कराई जा रही है।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
Advertisement