Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका; दुकान और कार के शीशे टूटे

Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका; दुकान और कार के शीशे टूटे

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में रविवार (20 अक्टूबर) को जोरदार धमाके की खबर सामने आयी है। यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ। जिसके बाद एक बड़ा धुएं का गुबार आसमान में दिखायी पड़ा। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। अभी किसी के हताहत की खबर नहीं है।

पढ़ें :- सोनम वांगचुक और उनके 20 समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, लद्दाख भवन के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन

दिल्ली फायर सेवा विभाग (Delhi Fire Service Department) के अनुसार, सुबह करीब 7:50 बजे रोहिणी के प्रशांत विहार (Prashant Vihar) इलाके में सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के बाहर धमाके की सूचना मिली है। जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हालांकि, अभी तक आग लगने या दीवार को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है। टीम लगातार इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। एसएचओ पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे भी क्षतिग्रस्त पाए गए। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल (Rohini DCP Amit Goyal) ने बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। एक्सपर्ट्स टीम ही स्थिति की विस्तृत जानकारी दे पाएगी। क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल स्पेशल स्टाफ सब मौके पर जा रहा है। मौके पर क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। अपराध स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। विस्फोट के कारणों पर गौर किया जा रहा है।

Advertisement