Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. T20 WC टीम में जगह न मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज का छलका दर्द, कह दी ये बड़ी बात

T20 WC टीम में जगह न मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज का छलका दर्द, कह दी ये बड़ी बात

By Abhimanyu 
Updated Date

Jake Fraser-McGurk: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन भले ही कुछ खास न रहा हो, लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है। इस सीजन में जैक फ्रेजर ने 6 पारियों में 233.33 की स्ट्राइक रेट से 259 रन ठोक चुके हैं, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि, वह अपने देश की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना सके।

पढ़ें :- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने पुरानी टीम के लिए कहीं बड़ी बातें...

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया है। उनका यह सीजन बहुत शानदार रहा है। वहीं, वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर जैक फ्रेजर ने विलो टॉक पॉडकास्ट में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘इसे देखने के 2 तरीके हैं। मैंने अपने आप को साबित करने के लिए सब किया। एक महीने पहले मुझे कोई जानता भी नहीं था। उन्हें आइडिया था कि वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड कैसा होना चाहिए। मेरे लिए स्क्वॉड में फिट बैठना मुश्किल रहा होगा। खासकर जब आपके पास डेविड वॉर्नर जैसे धाकड़ ओपनर हो और ट्रेविस हेड जैसा शानदार खिलाड़ी हो और मिचेल मार्श भी जो कि कप्तान भी हैं।’

बता दें कि युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 41 का रहा है। हालांकि, जैक ने अपने राष्ट्रीय टीम के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है।

Advertisement