Delhi Excise Policy Scam: कथित शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें पद पर रहते हुए किसी एजेंसी ने गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल से पहले कई मुख्यमंत्री अरेस्ट हुए, लेकिन जेल जाने से पहले उन्होंने अपनी कुर्सी किसी दूसरे नेता को सौंप दी थी।
पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार
आपको बता दें कि इसी वर्ष 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से सोरेन जेल में हैं। सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झामुमो ने मुख्यमंत्री पद की कमान पार्टी के दिग्गज नेता चंपई सोरेन को सौंप दी गई थी।
जेल जाने से पहले जयललिता ने दिया था इस्तीफा
इनके अलावा, तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता को भी सीएम का पद छोड़ना पड़ा था। साल 2014 में आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता दोषी पाई गईं थीं। अदालत के निर्णय के तुरंत बाद जयललिता ने अपना उत्तराधिकारी ओ पन्नीरसेल्वम को नियुक्त कर दिया था। 20 दिन तक जेल में रहने के बाद जयललिता बाहर आ गईं, हालांकि मुख्यमंत्री की कुर्सी उन्हें 237 दिन मिली थी।
चारा घोटाले में शिकंजा कसा तो लालू ने छोड़ी कुर्सी
पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति
साल 1997 को बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई ने चारा घोटाले में शिकंजा कसा। लालू की गिरफ्तारी वारंट जारी होते ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद दिल्ली के एक बड़े नेता की सलाह पर लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया। राबड़ी देवी को सीएम बनाने पर जनता दल में फूट पड़ गई। इस पर लालू यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बनाई थी।
येदियुरप्पा को छोड़ना पड़ी थी सीएम की कुर्सी
वर्ष 2011 में लोकायुक्त की एक रिपोर्ट के बाद कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को पद से इस्तीफा देना पड़ गया था। कर्नाटक के लोकायुक्त ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें कहा गया था कि सूबे का सीएम ऑफिस अवैध उत्खनन कार्य में सक्रिय है। इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई तो भाजपा बैकफुट पर आ गई। भाजपा आलाकमान ने येदियुरप्पा को हटाने का फैसला किया। इस फैसले से येदियुरप्पा पार्टी से नाराज हो गए। उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद डीवी सदानंद गौड़ा को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था।