Delhi Metro Video: सोशल मीडिया पर अक्सर दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। आमतौर पर डांस के या फिर कुछ अजीबोगरीब हरकत वाले वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने लोगों को डरा दिया है। जी हां, इस वीडियो में दो शख्स आपस में लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो भी हल्की-फुल्की लड़ाई नहीं बल्कि स्थिती नाक पर घूंसे मारने पहुंच जाती है। अंत में आस-पास के लोगों ने लड़ाई को छुड़ाया।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स आपस में मारपीट कर रहे हैं। इनमें से एक शख्स लंबा है और दूसरा उससे कम हाइट का है। शुरू में तो ऐसा लग रहा था कि लंबा शख्स आसानी से छोटे कद वाले शख्स को हरा देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। छोटे कद वाले शख्स ने लंबे शख्स को जोरदार धक्का देकर पीछे धकेल दिया और फिर उसकी छाती पर लगातार घूंसे मारने शुरू कर दिए।
Kalesh b/w a Drunk Tall Guy and a Couple inside Delhi Metro pic.twitter.com/KPlF5ylrBL
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 9, 2024
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर मामला हाथापाई पर पहुंच गया। छोटे कद वाले शख्स ने अपनी चपलता और ताकत का इस्तेमाल करते हुए लंबे शख्स को जमीन पर पटक दिया। इस दौरान उसने लंबे शख्स के चेहरे पर भी कई घूंसे मारे, जिससे उसकी नाक से खून निकलने लगा।