Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: सीएम केजरीवाल मंच पर हुए भावुक, आंखों से छलके आंसू, मनीष सिसोदिया को किया याद

Delhi News: सीएम केजरीवाल मंच पर हुए भावुक, आंखों से छलके आंसू, मनीष सिसोदिया को किया याद

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) बवाना इलाके दरियापुर गांव में स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान वो स्टेज पर लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। यही नहीं इस दौरान वो रोने भी लगे। भरे गले से उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी बड़ी याद आ रही है। यह सपना सब उनका था।

पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बीजेपी और केंद्र सरकार (Central government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, वो चाहते हैं कि शिक्षा क्रांति को खत्म कर दिया जाए, लेकिन हम यह होने नहीं देंगे। मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी। उनका सपना था कि सभी बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले।

इतने अच्छे आदमी को बीजेपी की सरकार ने जेल में डाला हुआ है। अगर वे अच्छे स्कूल न बना रहे होते, शिक्षा ठीक न कर रहे होते तो आज जेल में नहीं होते। हमें मनीष सिसोदिया के सपने पूरे करने हैं। वो बहुत जल्द तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। सीएम ने कहा कि सच्चाई की कभी हार नहीं हो सकती।

Advertisement