Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) बवाना इलाके दरियापुर गांव में स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान वो स्टेज पर लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। यही नहीं इस दौरान वो रोने भी लगे। भरे गले से उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी बड़ी याद आ रही है। यह सपना सब उनका था।
पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बीजेपी और केंद्र सरकार (Central government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, वो चाहते हैं कि शिक्षा क्रांति को खत्म कर दिया जाए, लेकिन हम यह होने नहीं देंगे। मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी। उनका सपना था कि सभी बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले।
शिक्षा क्रांति के जनक @msisodia का सपना पूरा होता देख भावुक हुए CM @ArvindKejriwal
BJP ने उन्हें फ़र्ज़ी मुक़दमे करके Jail में डाला हुआ है। अगर Manish जी ने अच्छे School नहीं बनाए होते तो ये उन्हें जेल में नहीं डालते।
ये शिक्षा क्रांति को ख़त्म करना चाहते हैं लेकिन हम शिक्षा… pic.twitter.com/Ffzf9bB0vl
पढ़ें :- आखिर कब तक चीजें ऐसे मुफ्त दी जाती रहेंगी, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-रोजगार के अवसर क्यों नहीं दिए जा रहे
— AAP (@AamAadmiParty) June 7, 2023
इतने अच्छे आदमी को बीजेपी की सरकार ने जेल में डाला हुआ है। अगर वे अच्छे स्कूल न बना रहे होते, शिक्षा ठीक न कर रहे होते तो आज जेल में नहीं होते। हमें मनीष सिसोदिया के सपने पूरे करने हैं। वो बहुत जल्द तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। सीएम ने कहा कि सच्चाई की कभी हार नहीं हो सकती।