भोपाल। बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba)उर्फ धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की जा रही है। यह मांग भोपाल के कलचुरी समाज ने की है। ऐसा राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु महाराज पर की गई विवादित टिप्पणी के लेकर प्रदर्शन करके ये मांग की जा रही है। समाज के लोगों ने कहा कि बागेश्वर धाम की माफी मांगने से वह संतुष्ट नहीं है और उन पर आपराधिक केस दर्ज किया जाना चाहिए।
पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?
बता दें कि बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) धीरेंद्र शास्त्री ने एक कार्यक्रम में विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि सहस्त्रबाहु जिस वंश से था, उस वंश का नाम था हैहय वंश। हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा अपने हाथ में उठाया। हैहय वंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला था। ऐसे आतताइयों के खिलाफ भगवान परशुराम ने फरसा उठाया।
हालंकि सहस्त्रबाहु महाराज पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री माफी मांग चुके है। बागेश्वर धाम सरकार के आधिकरिक ट्वीटर हैंडल पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर से खेद का ट्वीट करते हुए लिखा गया कि “विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है।
एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है।
हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा,क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है”।