नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पृथ्वीराज (movie prithviraj) का जहां एक तरफ फैंस को बेसबरी से इंतजार हैं वहीं दूरी तरफ इस फिल्म पर संकट मंडराता नजर आ रहा है। आपको बता दें, इस मूवी को लेकर काफी बवाल शुरू हो गया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, इस फेमस एक्ट्रेस के पति ने दुनिया को कहा अलविदा
फिल्म का जब पोस्टर रिलीज किया गया था उस दौरान भी अक्षय कुमार Akshay Kumar) के लुक को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। वहीं फिल्म को लेकर अजमेर में विरोध प्रदर्शन शुरू (Protest begins in Ajmer) हो गया है।
आपको बता दें, इस फिल्म की रिलीजिंग से पहले बॉयकॉट किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि अजमेर में फिल्म पृथ्वीराज को लेकर गुर्जर समाज द्वारा प्रदर्शन किया किया जा रहा है। समाज के लोग रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के दौरान समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर भारी संख्या में पहुंचकर रास्ता जाम कर अपना विरोध प्रकट किया। अखिल भारतीय वीर गुर्जर समाज सुधार समिति के अध्यक्ष हरचंद ने बताया कि आने वाले समय में फिल्म पृथ्वीराज रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर गुर्जर समाज में भारी आक्रोश है।
इसको देखते हुए समाज के लोग वैशाली नगर स्थित देवनारायण मंदिर पर इकट्ठा होकर रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर विरोध किया। अध्यक्ष ने बताया कि समाज की मांग है कि फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल बदल कर सम्मानजनक रखा जाए और फिल्म में कहीं भी इतिहास के तथ्यों से खिलवाड़ ना किया जाए जो सत्य है वही दिखाया जाए।