Denmark PM Mette Frederiksen : चुनाव प्रचार करने जनता के बीच उतरी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ एक शख्स ने मारपीट की, जिससे वह सत्बध हो गई हैं। हालांकि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया।पीएम ऑफिस ने बताया कि फ्रेडरिकसन को किसी तरह की चोट नहीं लगी है और इस घटना से वह शॉक में हैं। स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि मामले की जांच चल रही है।
पढ़ें :- Gaza Ceasefire Agreement : इजरायल - हमास के बीच युद्ध विराम पर समझौता , लड़ाई रुक जाएगी
मतदान के पहले हुआ हमला
गौर करने वाली बात ये है कि ये हमला डेनमार्क के यूरोपीय संघ के चुनाव में होने वाले मतदान से दो दिन पहले हुआ है। इससे ठीक तीन सप्ताह पहले स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की भी हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में डेनमार्क के पर्यावरण मंत्री मैग्नस ह्यूनिके ने कहा, “मेटे स्वाभाविक रूप से हमले से सदमे में है और इस हमले में उनके करीबियों को झकझोर कर रख दिया है।