Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Denmark PM Mette Frederiksen : डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन के साथ शख्स ने पब्लिक एरिया में की मारपीट , मतदान के पहले हुआ हमला

Denmark PM Mette Frederiksen : डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन के साथ शख्स ने पब्लिक एरिया में की मारपीट , मतदान के पहले हुआ हमला

By अनूप कुमार 
Updated Date

Denmark PM Mette Frederiksen : चुनाव प्रचार करने जनता के बीच उतरी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ एक शख्स ने मारपीट की, जिससे वह सत्बध हो गई हैं। हालांकि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया।पीएम ऑफिस ने बताया कि फ्रेडरिकसन को किसी तरह की चोट नहीं लगी है और इस घटना से वह शॉक में हैं। स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि मामले की जांच चल रही है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

मतदान के पहले हुआ हमला
गौर करने वाली बात ये है कि ये हमला डेनमार्क के यूरोपीय संघ के चुनाव में होने वाले मतदान से दो दिन पहले हुआ है। इससे ठीक तीन सप्ताह पहले स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की भी हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में डेनमार्क के पर्यावरण मंत्री मैग्नस ह्यूनिके ने कहा, “मेटे स्वाभाविक रूप से हमले से सदमे में है और इस हमले में उनके करीबियों को झकझोर कर रख दिया है।

Advertisement