Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Derek O’Brien का केंद्र के खिलाफ बड़ा हमला, बोले-मोदी सरकार चाहती है कि विपक्षी सांसद बिधूड़ी-बृजभूषण की तरह करें व्यवहार..’

Derek O’Brien का केंद्र के खिलाफ बड़ा हमला, बोले-मोदी सरकार चाहती है कि विपक्षी सांसद बिधूड़ी-बृजभूषण की तरह करें व्यवहार..’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने 146 विपक्षी सांसदों को निलंबन पर कहा कि सरकार शायद चाहती हैं कि विपक्षी सदस्य भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) और बृज भूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) की तरह व्यवहार करें। बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session)के दौरान दोनों सदनों से 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने 13 दिसंबर की सुरक्षा उल्लंघन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) द्वारा चर्चा और बयान की मांग को लेकर हंगामा किया था।

पढ़ें :- भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया और उनके घुटने में लगी चोट, खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र जांच की मांग की
पढ़ें :- बीआर आंबेडकर के पोते अमित शाह के बयान पर हुए आग बबूला, बोले- BJP-RSS की पुरानी मानसिकता आई बाहर

सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखते हुए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC MP Derek O’Brien)ने कहा कि संसद के दो बेहद अच्छे व्यवहार वाले सदस्य लोकसभा की शोभा बढ़ा रहे हैं, जिनका नाम है  रमेश बिधूड़ी ( Ramesh Bidhuri) और बृज भूषण शरण सिंह ( Brij Bhushan Sharan Singh)। उन्होंने सरकार पर हमला कते हुए कहा कि शायद मोदी सरकार (Modi Government)  चाहती है कि विपक्ष के हम सभी सदस्य संसद से निलंबन से बचने के लिए उन दो सदस्यों के जैसा व्यवहार करें। रमेश बिधूड़ी ( Ramesh Bidhuri)   पर लगे आरोपों की जांच विशेषाधिकार समिति कर रही है। बता दें कि रमेश बिधूड़ी ( Ramesh Bidhuri)  पर लोकसभा सदन के दौरान सांप्रदायिक गाली का इस्तेमाल करने का आरोप है, वहीं भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh)  पर महिला पहलवानों के साथ दुष्कर्म का आरोप हैं।

लोकसभा से निलंबित रहने वाले सांसदों में के जयकुमार, अब्दुल खालिक और विजय कुमार हैं। जिन राज्यसभा सदस्यों का निलंबन जारी रहेगा उनमें जेबी माथेर, एल हनुमंथैया, नीरज डांगी, राजमणि पटेल, कुमार केतकर, जीसी चंद्रशेखर, बिनॉय विश्वम, मोहम्मद अब्दुल्ला, जॉन ब्रिटास समेत कई सांसद शामिल हैं। निलंबन के कारण आगामी बजट सत्र में इन सांसदों की भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है।

Advertisement