लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन (Associate Professor of Hindi Department Ravikant Chandan) ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। प्रोफेसर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि धीरेंद्र शास्त्री (Dheerendra Shastri) धर्म की आड़ में महिला तस्करी (Trafficks Women) करते हैं। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई और जांच के बाद सही पाए जाने पर धीरेंद्र शास्त्री को फांसी देने की मांग की है।
पढ़ें :- PM मोदी ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ पतंगबाजी का उठाया लुत्फ, साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!
इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए।@1008Sanatani @narendramodi pic.twitter.com/jOKuhqElDH— Prof.Ravi Kant (@Profravikant79) July 31, 2025
प्रोफेसर रविकांत ने अपनी पोस्ट में 28 जुलाई की रात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई एक एम्बुलेंस का जिक्र किया, जिसमें 13 महिलाओं को कथित तौर पर जबरन ले जाया जा रहा था। उन्होंने लिखा कि धर्म की आड़ में महिला तस्करी हो रही है। धीरेंद्र शास्त्री इस गंभीर अपराध में शामिल है। रविकांत ने कहा कि मैंने जो बातें पोस्ट में लिखी हैं, उस पर कायम हूं। वीडियो में सब कुछ है और वीडियो की सत्यता की जांच के बाद ही मैंने फांसी की मांग की है।
पढ़ें :- विराट कोहली से पूछा- क्या वह अपने 54वें शतक के बारे में सोच रहे थे? ये सुपरस्टार बल्लेबाज ने दिया ये जवाब
पहले भारतीयों के हाथों में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी,अब 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना!
मोदी जी की ट्रंप साहब से दोस्ती की और कितनी कीमत ये देश चुकाएगा??
डूब मरो भक्तों, जुर्माना करने की जुर्रत गरीब भारत में भी कभी किसी की नहीं हुई थी।
अपने नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने ये दिन भी…— Prof.Ravi Kant (@Profravikant79) July 31, 2025
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि पहले भारतीयों के हाथों में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी। मोदी जी की ट्रंप से दोस्ती की और कितनी कीमत देश चुकाएगा। 70 देशों पर टैरिफ अमेरिका की दादागिरी का नमूना है। आज से ये टैरिफ लागू होना था। फिलहाल 7 दिनों के लिए टाल दिया गया है। भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। इसका खामियाजा देश के लोगों को भुगतना पड़ेगा। देश की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी। क्या सभी देश मिलकर ट्रंप की इस दादागिरी का विरोध करेंगे?
70 देशों पर टैरिफ अमेरिका की दादागिरी का नमूना है। आज से ये टैरिफ लागू होना था। फिलहाल 7 दिनों के लिए टाल दिया गया है।
भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है।
इसका खामियाजा देश के लोगों को भुगतना पड़ेगा। देश की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी।
क्या सभी देश मिलकर ट्रंप की इस दादागिरी का…पढ़ें :- VIDEO : अमेरिका में खामेनेई के खिलाफ चल रहा था विरोध प्रदर्शन, तभी भीड़ में घुसा ट्रक, कई लोगों को रौंदा
— Prof.Ravi Kant (@Profravikant79) August 1, 2025
जून में ही लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति ने प्रोफ़ेसर रविकांत चंदन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। अब एक बार फिर प्रोफ़ेसर ने विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद एक बार फिर विवाद बढ़ने की उम्मीद है।