अगर आप अपने घर पर पूछ रहे थे बेस्ट ट्राई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही लाभकारी होगा आज हम आपको बताएंगे कि शाम के ब्रेकफास्ट के दौरान आप किस तरह से बनाए ढोकला।
पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका
Tandoori Dhokla Recipe Ingredients in Hindi
2 कप बेसन
2 कप दही
2 टी स्पून नींबू रस
पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो
1 टी स्पून चीनी
1 टी स्पून चाट मसाला
1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा
1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च
नमक (स्वादानुसार)
पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा
तेल (जरुरतानुसार)
Tandoori Dhokla Recipe in Hindi
सबसे पहले दही और बेसन डाल दें। इसके बाद नींबू का रस, चीनी और नमक स्वादानुसार डाल दें। इसको सभी को अच्छी तरह से मिक्स करते हुए फेंटें। इसके बाद सोडा भी मिला दें। इसको अब धीमी आंच पर पका लें।आप चाहें तो ढोकला मेकर में भी इसे पका सकते हैं।