Dhruv Rathee: फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) पिछले कुछ समय से देश के राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखते आए हैं। उनकी ज्यादातर वीडियो में भाजपा निशाने पर रही है। जिसकी वजह से वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन अब ध्रुव मुश्किल में पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ यह कार्रवाई एक भ्रामक ट्वीट को लेकर की गयी है।
पढ़ें :- पूजा खेडकर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत, परीक्षा गड़बड़ी मामले में यूपीएससी-दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ध्रुव राठी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने उनके एक भ्रामक ट्वीट को लेकर एफआईआर दर्ज की है। ये पोस्ट Dhruv Rathee (Parody) @dhruvrahtee के नाम से किया गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आरोप है कि इस अकाउंट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला के यूपीएससी क्लियर करने के बारे में एक ट्वीट किया था। जिसमें दावा किया गया था कि अंजलि ने बिना यूपीएससी परिक्षा में बैठे ही एग्जाम क्लियर किया। इस मामले में एफआईआर अंजलि के रिश्तेदार नमन महेश्वरी ने दर्ज करवायी है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि साल 2019 में अंजलि ने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी क्लियर किया था। इसके बावजूद ध्रुव राठी ने न सिर्फ देश में अंजलि की अंतर्राष्ट्रीय बदनामी की बल्कि बिना अनुमति के अंजलि का फोटो भी इस्तेमाल किया है। इस मामले में ध्रुव के खिलाफ BNS की मानहानि, अंतर्राष्ट्रीय अपमान, शांति भंग करने और आईटी की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।
सूत्रों की मानें तो अंजलि बिरला के जिस रिश्तेदार के कहने पर मामला दर्ज़ हुआ है, उसमें यूट्यूबर का नाम है लेकिन पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है, कि जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया वे सही है या नहीं इसके अलावा अकाउंट किसके द्वारा हैंडल किया जा रहा है इसकी भी जांच की जाएगी।