Benefits of eating Manjistha powder: अधिकतर लोग डायबिटीज का शिकार हो रहे है। जब पैंक्रियाज में पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है या इंसुलिन बनता तो है लेकिन ठीक ढंग से काम नहीं करता है।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
तो ऐसे में खून में खाने से बढ़ने वाला शुगर का लेवल जरुरत से अधिक बढ़ जाता है। जिसे डायबिटीज कहते है। लाइफ स्टाइल में थोड़ा बदलाव करके इससे कंट्रोल किया जा सकता है।
आयुर्वेद में कई जड़ी बूटियां है जिनका इस्तेमाल करके शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसी ही जड़ी बूटी है मंजिष्ठा। यह खाना के बाद शरीर में शुगर लेवल को अधिक बढ़ने नहीं देता है। मंजिष्ठा (Manjistha powder) इंसुलिन के कार्य़ को भी ठीक करने में हेल्प करती है,जिससे रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में हेल्प करती है।
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार डेली दिन और रात के खाने के बाद एक गिलास पानी के साथ एक चम्मच मंजिष्ठा पाउडर (Manjistha powder) खाने से शुगर के मरीजों को राहत मिल सकती है।