Rishabh Pant Injury Update: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 4 विकेट नुकसान 264 रन बना लिए हैं। लेकिन, इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना एक चिंता का विषय रहा। 37 रन पर खेल रहे पंत को पैर में गंभीर चोट लगने के बाद रिटायर हर्ट होकर स्कैन के लिए जाना पड़ा। उनको इतना ज्यादा दर्द हो रहा था, कि मैदान में एम्बुलेंस बुलानी पड़ी।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
दरअसल, क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में पंत के दाहिने (सामने वाले) पैर पर अंदरूनी किनारा लगने के बाद वे दर्द में दिख रहे थे। वे एलबीडब्ल्यू की अपील और उसके बाद हुए रिव्यू से बच गए, लेकिन तुरंत आई सूजन और पैर पर ज़्यादा भार न डाल पाने की उनकी क्षमता भारत के लिए चिंताजनक संकेत थे। पंत का पैर सूज गया था। इस दौरान टीम का मेडिकल सपोर्ट पहुंचा, पंत के पैर से खून भी निकल रहा था और वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। फिर उप-कप्तान पंत को मैदान पर मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद गोल्फ़-स्टाइल बग्गी से बाहर ले जाया गया।
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने उपकप्तान की इंजरी को लेकर एक बयान जारी किया। जिसमें कहा गया- “मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई। उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है।” बोर्ड के इस बयान ने फ्रैक्चर की आशंकाओं को बढ़ा दिया है।
साई सुदर्शन से पूछा गया कि अगर चोट गंभीर (शायद फ्रैक्चर) निकली तो कितना नुकसान होगा। साई सुदर्शन ने कहा, “ज़ाहिर है, वह बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था। अगर वह दोबारा नहीं आया तो हमें एक बल्लेबाज़ की कमी खलेगी। इसलिए इसके नतीजे ज़रूर होंगे। लेकिन, साथ ही, हमारे पास अभी जो बल्लेबाज़ हैं और कुछ और ऑलराउंडर भी हैं, इसलिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे और लंबे समय तक बल्लेबाज़ी करेंगे ताकि हम उस हार से अच्छी तरह निपट सकें।”