Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के सरकारी स्कूलों में अब डिजिटल उपस्थिति 8 जुलाई से अनिवार्य, लागू हुआ नया नियम, विरोध में उतरे बेसिक शिक्षक

यूपी के सरकारी स्कूलों में अब डिजिटल उपस्थिति 8 जुलाई से अनिवार्य, लागू हुआ नया नियम, विरोध में उतरे बेसिक शिक्षक

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के सरकारी स्कूलों में अब डिजिटल उपस्थिति (Digital Attendance) आठ जुलाई यानि सोमवार से अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा (Director General of School Education Kanchan Verma) की तरफ से आदेश भी जारी किए गए हैं। लखनऊ में उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी (State President Yogesh Tyagi) भी मौजूद रहे। बैठक में 15 जुलाई 2024 से डिजिटल उपस्थिति के लिए जारी किए गए आदेश पर उन्होंने आपत्ति जताई है।

पढ़ें :- भाजपा में जारी कुर्सी की जंग से शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में, जनता के बारे में इनको सोचने फुरस्त नहीं : अखिलेश यादव

परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अब सोमवार से ही ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। फेस रिकग्निशन सिस्टम (चेहरा पहचान प्रणाली) की मदद से वह विद्यालय खुलने और विद्यालय बंद होने पर अपनी हाजिरी लगाएंगे। उन्हें प्रतिदिन दो बार इसे लगाना अनिवार्य होगा। डिजिटल उपस्थिति (Digital Attendance) पंजिका पर शिक्षक उपस्थिति अंकित किए जाने के लिए अग्रिम आदेश तक 30 मिनट का अतिरिक्त समय यानि 8:30 AM तक (कारण सहित उल्लिखित करते हुए) प्रदान किया जा रहा है।

बताते चलें कि ऑनलाइन हाजिरी (Digital Attendance) के विरोध में बेसिक शिक्षकों ने ट्विटर पर ट्रेंड चलाया है। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में 3 घंटे से #boycottआनलाइनहाजिरी कर रहा ट्रेंड चल रहा है। 157 K से अधिक ट्वीट से विभाग के आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

परिषदीय विद्यालयों में पिछले साल से शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों की डिजिटल उपस्थिति समेत एक दर्जन रजिस्टर को डिजिटल करने की कवायद चल रही है। पिछले साल शिक्षकों के विरोध के कारण यह सफल नहीं हुआ। तो वहीं इस सत्र की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर छात्रों की उपस्थिति डिजिटल कर दी गई है। वहीं पूर्व में 15 जुलाई से शिक्षकों, कर्मचारियों की भी उपस्थिति डिजिटल करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अचानक नए आदेश जारी कर 8 जुलाई से ही इनकी उपस्थिति भी डिजिटल करने के निर्देश जारी कर दिए गए।

तो वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम (Dr. MKS Sundaram, Principal Secretary of Basic Education Department) ने कहा कि किसी भी कारण से 10-15 मिनट या बरसात की वजह से थोड़ी देर से आने वाले शिक्षक पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य व्यवस्थाओं को स्ट्रीम लाइन करना है। ना की किसी पर कार्रवाई करना। आने वाले समय में शिक्षकों को इसका फायदा होगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि आने वाले समय में अन्य विभागीय कार्यालयों में भी डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।

पढ़ें :- बैकफुट पर योगी सरकार, अब तो न चलेगा बुलडोजर और न लगेगी डिजिटल अटेंडेंस…

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने आठ जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करने का निर्णय लिया है। संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव (District President Sudhir Kumar Yadav) ने बताया कि  डिजिटल उपस्थिति (Digital Attendance) का विरोध चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। 8 जुलाई से हाथ की बांह पर काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थिति का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने ऑनलाइन उपस्थिति (Digital Attendance) के विरोध में आंदोलन की घोषणा कर दी है।

संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने बताया कि संघ की लखनऊ में हुई बैठक में पूरे प्रदेश में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक 8 से 14 जुलाई काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जताएंगे तथा डिजिटल उपस्थिति का संपूर्ण बहिष्कार करेंगे। 15 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद 22 जुलाई से लखनऊ स्थित राज्य शिक्षा महानिदेशक कार्यालय पर ऑनलाइन उपस्थिति सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

दूसरी ओर संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री ठाकुर विश्व पाल सिंह ने जिले के सभी शिक्षकों से ऑनलाइन उपस्थिति व डिजिटल उपस्थिति के विरोध में प्रस्तावित आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement