Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Diljit Dosanjh Biography: कभी गुरुद्वारों में भजन गाकर दिन काटने वाले दिलजीत आज पूरी दुनिया में अपने कॉन्सर्ट से मचा रहे हैं धूम

Diljit Dosanjh Biography: कभी गुरुद्वारों में भजन गाकर दिन काटने वाले दिलजीत आज पूरी दुनिया में अपने कॉन्सर्ट से मचा रहे हैं धूम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Diljit Dosanjh Biography

कभी गुरुद्वारों में भजन गाकर संगत में अपना करियर बनाने की सोचने वाले फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज पूरी दुनिया में कॉन्सर्ट करते हैं। जो हमेशा हाउसफुल रहते है। उनकी गायकी के दीवानें देश में ही नहीं विदेशों में भी कम नहीं हैं। वो बेहतरीन सिंगर जिसकी नायाब आवाज, शोहरत और म्यूजिक के प्रति समपर्ण ने उसके छोटे से गांव की मिट्टी को भी पवित्र कर दिया।

पढ़ें :- Viral Video-सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मिले पीएम नरेंद्र मोदी से, इन दोनों की देखने लायक है जुगलबंदी

पंजाब के छोटे से गांव में जन्मे दिलजीत के पास आज कई लग्जीरी गाड़ियां और बंगलें है। आज दिलजीत 160 करोड़ रुपये के मालिक हैं। पंजाबी फिल्मों से लेकर दिलजीत ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू दिखाया है।

एक समय ऐसा था जब वे फैक्ट्री में काम करने का भी फैसला…

आज दिलजीत का जो स्टार्डम है हमेशा से ऐसा नहीं था। इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन और संगीत के प्रति समर्पण भाव है।  पंजाब के छोटे से गांव में जन्मे दिलजीत दोसांझ ने    बचपन में  गुरुद्वारों में अपने सुर साधे हैं। आज भले ही दिलजीत संगीत की दुनिया के सुपरस्टार हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वे फैक्ट्री में काम करने का भी फैसला कर चुके थे। दिलजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को शेयर किया है।

संगत की दुनिया में अपना करियर बनाने का लिया फैसला 

पढ़ें :- Ludhiana Concert : दिलजीत दोसांझ के शराब वाले गानों पर विवाद, लीगल एक्शन की तैयारी

पंजाब के जलंधर जिले में फिल्लौर तहसील में एक गांव है ‘दोसांझ कलां’। इसी छोटे से गांव में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) 6 जनवरी 1984 को पैदा हुए थे। यह वही दौर था जब देश में सिख दंगे भड़के थे। इसी साल इंदिरा गांधी की हत्या की गई थी। इन दंगों में सिखों के कत्लेआम होने की कहानियां सुनकर दिलजीत दोसांझ बड़े हुए थे। बचपन से म्यूजिक के शौंकीन दिलजीत दोसांझ गुरुद्वारों में भजन गाकर दिन कटने लगे। गुरुद्वारे में ही सुरों को साधते हुए दिलजीत ने संगत की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला लिया।

मैं संगीत की दुनिया में सफल नहीं रहा तो…

लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में दिलजीत बताते हैं, ‘मैंने कभी भी सुपरस्टार बनने का सपना नहीं देखा था। मैं संगीत में अपना करियर बनाना चाहता था। हालांकि मुझे ये भी लगता था कि अगर मैं संगीत की दुनिया में सफल नहीं रहा तो फैक्ट्री में वर्कर का भी काम कर लूंगा। ‘इसी के साथ दिलजीत ने साल 2004 में इश्क का उड़ अड्डा एल्बम रिलीज कर दिया।

द लाइन ऑफ पंजाब’ में अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत

ये एल्बम रिलीज होते ही सुपरहिट रहा। एल्बम के हिट होने के साथ ही दिलजीत के करियर की गाड़ी चल निकली। साल 2005 में ‘स्माइल’ एल्बम ने भी मार्केट में खूब धूम मचाई। साल 2008 में आया एल्बम ‘चॉकलेट’ ने भी खूब पॉपुलरिटी बटोरी। दिलजीत दोसांझ संगीत की दुनिया में खूब नाम कमा चुके थे, लेकिन अभी स्टार्डम मिलना बाकी थी। साल 2011 में दिलजीत ने पंजाबी फिल्म ‘द लाइन ऑफ पंजाब’ में अपना एक्टिंग करियर भी शुरू कर दिया।

पढ़ें :- भक्ति में डूबे दिलजीत दोसांझ: महाकाल मंदिर में की पूजा अर्चना, भस्म आरती में हुए शामिल

इस फिल्म के बाद दिलजीत ने एक्टिंग की दुनिया में भी झंडे गाढ़ना शुरू कर दिया। करीब दर्जनभर पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग के बाद दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड का सफर शुरू किया। साल 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में दिलजीत ने एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया। अब दिलजीत बॉलीवुड के ढेरों फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। दिलजीत अब गानों के साथ एक्टिंग की दुनिया के भी सुपरस्टार बन गए हैं। संगीत की दुनिया के असल सुपरस्टार बनकर निकले दिलजीत आज विदेशों में भी खूब धूम मचा रहे हैं।

Advertisement