Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Dipa Karmakar Gymnast : दीपा करमाकर पर लगा 21 महीनों का प्रतिबंध, डोप टेस्ट में आया नाम

Dipa Karmakar Gymnast : दीपा करमाकर पर लगा 21 महीनों का प्रतिबंध, डोप टेस्ट में आया नाम

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dipa Karmakar Ban : भारतीय स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के चलते 21 महीने के लिए बैन कर दिया गया है। स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर पर बैन लगाने का फैसला इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (International Testing Agency) ने किया है। हालांकि, जिमनास्ट पर लगा ये बैन 10 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा। इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थ (Prohibited Substance) के सेवन करने का दोषी पाया है। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। अब इस जिमनास्ट पर बैन बड़ा झटका माना जा रहा है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

बता दें कि साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक्स में दीपा करमाकर शानदार प्रदर्शन किया था। दीपा करमाकर Rio Olympics में चौथे स्थान पर रही थींं। Olympics में किसी भी भारतीय जिमनास्ट द्वारा यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

खबरों के अनुसार, दीपा करमाकर ने प्रतिबंधित हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 का सेवन किया था। दरअसल, हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 को इंटरनेशनल डोपिंग एजेंसी ने प्रतिबंधित दवाओं की कैटेगरी में रखा है। पिछले दिनों दीपा करमाकर का सैंपल जांच  के लिए लिया गया था। जिसके बाद भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को दोषी पाया गया।

Advertisement