पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: सोनौली-गोरखपुर हाइवे एन एच 24 पर कोहरे के कारण ट्रक और टाटा सफारी गाड़ी में जबरदस्त टक्कर से एक की दर्दनाक मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मिली खबर के मुताबिक सोनौली-गोरखपुर हाइवे एन एच 24 पर आज सुबह नौतनवां थाना क्षेत्र के संपतिहा चौकी के पास गोरखपुर की तरफ से आ रही ट्रक यूपी 21 बी एच 8840 और सोनौली से गोरखपुर की तरफ जा रही टाटा सफारी गाड़ी यूपी 58 क्यू 2121 के बीच आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। जिससे टाटा सफारी में सवार एक की मौत हो गई और सफारी में सवार 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक गयासुद्दीन (35 वर्ष) निवासी सरैया गोरखपुर का निवासी बताया गया है। जिन चार लोगों के घायल होने की सूचना है उसमें गौतम विश्वकर्मा (30 वर्ष) पुत्र बांके लाल निवासी साथीपार थाना गीडा गोरखपुर, सुनील शर्मा (25 वर्ष) पुत्र सुग्रीव शर्मा निवासी सपया थाना गीडा गोरखपुर, शिव प्रताप सिंह (27 वर्ष) निवासी सपया थाना गीडा गोरखपुर एवम रंजीत साहनी (35 वर्ष) पुत्र निवासी साथीपार थाना गीडा गोरखपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल