Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत-नेपाल में मानव तस्करी, नो मेंस लैंड और कानून व्यवस्था पर मंथन

भारत-नेपाल में मानव तस्करी, नो मेंस लैंड और कानून व्यवस्था पर मंथन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत और नेपाल के बीच सोमवार को सीमा पर कानून व्यवस्था, सीमाद्योतक चिह्नों, नोमेंस लैंड के सुंदरीकरण, मानव तस्करी, नशीली दवाओं, शराब, खाद व अन्य वस्तुओं की तस्करी को रोकने आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन हुआ।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

इंडो-नेपाल क्रॉस बॉर्डर ज्वाइंट सिक्योरिटी कोआर्डिनेशन कमेटी की ऑनलाइन बैठक में महराजगंज और सिद्धार्थनगर के साथ ही नेपाल के रुपन्देही, कपिलवस्तु और नवलपरासी जिलों के अधिकारी शामिल हुए।

महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने नेपाली प्रशासन के साथ सीमा पार व्यापार को बढ़ाने पर और अवैध व्यापार और तस्करी में संलग्न लोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने पर चर्चा की। उन्होंने सीमा रेखा की संवेदनशीलता को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता और सीमा से लगे क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाने का अनुरोध किया।

नेपाल प्रशासन से श्रावण मास के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित नेपाल सीमा के अंतर्गत पड़ने वाले मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की। उन्होंने नोमेंस लैंड के सुंदरीकरण पर भी चर्चा की। साथ ही बाढ़ से बचाव के क्रम में महाव नाला, तटबंधों की सुरक्षा, नदियों में जलस्तर आदि के विषय में सूचना साझा करने का अनुरोध किया।

एसपी सोमेन्द्र मीना ने महराजगंज पुलिस द्वारा साझा की गई वांछित अपराधियों की सूची पर पर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया। उन्होंने सीमा पार तस्करी के संदर्भ में भी ज्वाइंट पेट्रोलिंग और सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत जताई।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, सीमाद्योतक चिह्नों के सुदृढ़ीकरण, तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के विषय में भी विस्तार से चर्चा की और समुचित कार्रवाई पर सहमति व्यक्त की।

दोनो पक्षों ने परस्पर संवेदनशील और महत्वपूर्ण सूचनाओं को साझा करने पर भी सहमति व्यक्त की। रुपन्देही के मुख्य विकास अधिकारी ने दोनों देशों के बेहतर संबंधों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisement