Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड कप से ठीक पहले बांग्लादेश टीम में बवाल, दो सीनियर खिलाड़ी आमने-सामने

वर्ल्ड कप से ठीक पहले बांग्लादेश टीम में बवाल, दो सीनियर खिलाड़ी आमने-सामने

By Abhimanyu 
Updated Date

Controversy between Shakib Al Hasan and Tamim Iqbal: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले बांग्लादेश की टीम के सीनयर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के बीच विवाद सामने आया है। जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के सामने कई तरह की मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। जिसका असर वर्ल्ड कप में टीम के आत्मविश्वास पर पड़ सकता है।

पढ़ें :- Shakib Al Hasan Slapped: बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने खोया आपा, फैन को जड़ा थप्पड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल ने बोर्ड से कहा है कि वह चोट की वजह से वर्ल्ड कप में 5 से अधिक मैच नहीं खेल पाएंगे। दूसरी तरफ टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए धमकी दी है कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड तमीम की यह बात मान लेती है तो वह वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे। अब इस विवाद ने बोर्ड को असमंजस में डाल रखा है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से तमीम इकबाल काफी सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में तमीन ने हाल में वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद टीम में विवाद की कुछ बातें सामने आयीं थीं, लेकिन बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के कहने पर उन्होंने वापसी की। वहीं, तमीम पीठ की चोट के चलते एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, वर्ल्ड कप में उनके खेलने की उम्मीद जतायी जा रही थी। लेकिन तमीम और शाकिब के बीच विवाद ने बोर्ड की परेशानियों बढ़ा दिया है।

Advertisement