Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज में बाढ की जमीनी हकीकत जानने निकले डीएम व एसपी

महराजगंज में बाढ की जमीनी हकीकत जानने निकले डीएम व एसपी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज :: कभी नाव तो कभी ट्रेक्टर पर सवार अधिकारियो का भ्रमण तो बहुत देखने को मिलता है लेकिन नेपाल के पानी से बार्डर क्षेत्र में उफनाई नदियो से बंधो और गांवो की हकीकत परखने डीएम व एसपी चप्पल पहन ही पानी में उतर गये! फिर देखना क्या था साथ मे चलने वाले पुलिसकर्मी नंगे पाव तो कई अधिकारी जूते पहन ही पानी मे घुस गये। डीएम व एसपी का वीआईपी कल्चर से इतर सरल स्वभाव देख ग्रामीण हतप्रभ रह गये।पूर्वांचल सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में पिछले 36 घण्टों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नेपाल ने करीब 6:30 लाख क्यूसेक छोड़ा है जिसके बाद नेपाल से बहने वाली तमाम नदिया उफान पर हैं। इसी के दृष्टिगत महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने संबंधित अधिकारियों के साथ महाव नाले का निरीक्षण किया। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान डीएम ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार को सायं 6 बजे से ही जनपद सहित नेपाल के जनपदों में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते नेपाल ने करीब 6:30 लाख क्यूसेक पानी गंडक बैराज के द्वारा छोड़ा है।इसकी वजह से महाराजगंज के सीमावर्ती क्षेत्रों में चार लाख तीस हजार क्यूसेक पानी पहुंच चुका है। चंदन,प्यास सहित महाव नाले के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन महाव नाले के सभी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं। ग्रामीणों के अनुसार नेपाल में महाव नाले का तटबंध टूटा है। जिसके चलते नाले का पानी जिन गांव के आसपास पहुंचा है उनका मूल्यांकन किया जा रहा है। लक्ष्मी नगर के आसपास भी पानी गांव के पास पहुंचने की सूचना मिली है जिसका निरीक्षण किया जा रहा है और राहत एवं बचाव कार्य के सभी उपाय किए जा रहे हैं।बाढ़ औऱ बारिश से जिन किसान भाइयों के फसल झोपड़ी या पक्के मकान बाधित हुए होंगे उनका सत्यापन कराकर उन्हें तत्काल हर संभव मदद दी जाएगी।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
Advertisement